सितम्बर 4, 2024 6:35 अपराह्न

printer

सांस्कृतिक प्रतियोगिता में “दाड़गी स्कूल” बना चैंपियन; छात्रा खिलाड़ियों का स्कूल पहूंचने पर फूलमालाओं से किया स्वागत

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पटूखर में बीते कल संपन हुई  खंड स्तरीय अंडर -19 छात्रा वर्ग  खेलकूद प्रतियोगिता में दाड़गी स्कूल  की छात्राओं ने सांस्कृतिक और कुश्ती प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करके प्रथम स्थान प्राप्त करके ट्रॉफी स्कूल के नाम की  । स्कूल पहूंचने पर छात्रा खिलाड़ियों का स्कूल प्रबंधन समिति और शिक्षक वर्ग ने फूलमालाओं व गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।

प्रधानाचार्य बृजलाल प्रजापति ने प्रातकालीन सभा में छात्राओं के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सभी छात्रा खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी और सम्मानित किया गया । उन्होने बताया कि छात्राओं ने समूह गान, लोक नृत्य प्रतियोगिता में जहां प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्राफी अपने नाम की वहीं पर  श्लोक गायन में वनिता कुमारी और संस्कृत गीतिका में गुनगुन ने पूरे खंड में क्रमशः प्रथम और दूसरा स्थान प्राप्त किया। कुश्ती प्रतियोगिता के अंतर्गत पूजा ठाकुर और स्नेहा ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। विद्यालय की मुस्कान ठाकुर ,पूजा, रिया, अनामिका ,प्रिया ,प्रियंका ,भूमिका, हर्षा, नेहा, हिना ,कृतिका, खुशबू, भावना, तरूषा ,सलोनी, पल्लवी, रितिका और स्नेहा ने यादगार प्रदर्शन करते हुए लोक नृत्य और समूह गान की ट्रॉफी को अपने नाम किया।