मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 20, 2024 9:05 अपराह्न

printer

सांस्कृतिक नगरी हरिद्वार स्थित शांतिकुंज में तीन दिवसीय ‘‘गुरुपूर्णिमा’’ महापर्व का हुआ शुभारंभ

सांस्कृतिक नगरी हरिद्वार स्थित शांतिकुंज में तीन दिवसीय ‘‘गुरुपूर्णिमा’’ महापर्व का शुभारंभ हो गया है। गुरुपूर्णिमा पर अपने गुरु से आशीर्वाद लेने के लिए देश-विदेश से हजारों गायत्री साधक गायत्री तीर्थ पहुंचे हैं। महापर्व के पहले दिन आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए योगेंद्र गिरि ने करोड़ों गायत्री परिवार के सद्गुरु और गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के जीवन दर्शन के विभिन्न आयामों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युगऋषि ने मानव जाति के कल्याण के लिए कार्य किया है और उनके बताए सिद्धांतों पर चलते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार पूरे विश्व में कार्य कर रहा है।