अप्रैल 4, 2024 7:46 अपराह्न

printer

सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र भरा

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र भरा। हेमा मालिनी 2014 और 2019 के आम चुनाव में मथुरा सीट से सांसद निर्वाचित हुई थीं। वे लगातार तीसरी बार इस सीट से भाजपा की उम्‍मीदवार हैं। राज्‍य के जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह भी नामांकन पत्र भरने के समय उपस्थित थे। इस सीट के लिए कांग्रेस के मुकेश धनगर और बहुजन समाज पार्टी के सुरेश सिंह पहले ही अपना नामांकन पत्र भर चुके हैं। मेरठ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने तीसरी बार उम्‍मीदवार को बदलकर अतुल प्रधान के स्‍थान पर पूर्व मेयर सुनीता वर्मा को टिकट दे दिया है। भाजपा उम्‍मीदवार अरुण गोविल और बहुजन समाज पार्टी के उम्‍मीदवार देवव्रत त्यागी इस सीट के लिए पहले ही अपना नामांकन भर चुके हैं। उत्तर प्रदेश के आठ संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।