मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 3, 2023 4:21 अपराह्न | Himachal Pradesh | Shimla

printer

सांसद प्रतिभा सिंह ने लाहौल स्पीति जिला को रोगी वाहन खरीदने के लिए जारी किए 19 लाख 86 हजार रुपये की राशि

सांसद प्रतिभा सिंह ने लाहौल स्पीति जिला को रोगी वाहन खरीदने के लिए जारी किए 19 लाख 86 हजार रुपये की राशि। लोकसभा सांसद प्रतिभा सिंह ने लाहौल स्पिति जिला के लिए नए रोगी वाहन खरीदने के लिए सांसद निधि से 18 लाख 86 हजार 512 रुपये की राशि स्वीकृत की है। यह राशि उपायुक्त लाहौल स्पीति के लिए जारी कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह ने लाहौल स्पीति के जिले के अपने दौरे के दौरान स्थानीय लोगों की मांग पर जिले के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा की थी इस घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए उन्होंने इस आशय का पत्र  लाहौल स्पीति के जिलाधीश को जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि इस रोगी वाहन से जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के लोगों को बीमारी की अवस्था में अस्पताल तक पहुंचने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने उपायुक्त लाहौल स्पिति को शीघ्र रोगी वाहन को खरीदने के निर्देश दिए। ताकि बीमारी की स्थिति मे लोगों को यह रोगी वाहन उपलब्ध हो सके।