मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 3, 2024 8:08 अपराह्न

printer

सही मार्गदर्शन के साथ की गई मेहनत सफलता के मुकाम तक ले जाती हैः मुकेश रेपसवाल

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा में 3 जुलाई  को मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अमर उजाला द्वारा आयोजित इस भविष्य ज्योति सम्मान समारोह नामक आयोजन में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जिला चंबा के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
 
 
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुकेश रेपसवाल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में निर्धारित लक्ष्य के लिए सही मार्गदर्शन मिलने के बाद की गई मेहनत हमेशा सफलता के मुकाम तक पहुंचाती है जिसकी मिसाल इन दसवीं और जमा दो कक्षा के मेधावियों ने पेश की है  है।
 
 
उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं की सफलता के लिए अभिभावकों और अध्यापकों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपना-अपना केरियर चुनने से पूर्व उसके लिए यदि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की काउंसिलिंग की आवश्यकता पड़ती है, तो इसके लिए शिक्षा विभाग, रोजगार विभाग समेत अन्य विभागों की ओर से भी बच्चों का मार्ग दर्शन किया जाएगा।
 
 
उपायुक्त चंबा ने मेधावियों को नवाजने के लिए अमर उजाला के मेधावी छात्र सम्मान समारोह की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की। इससे पूर्व उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल, उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्यार सिंह चाढ़क समेत अन्य अतिथियों ने क्रमबार दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आयोजन किया।
 
 
इसके पश्चात आईटीआई की प्रशिक्षु छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि उपायुक्त चंबा, विशेष अतिथि उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्यार सिंह चाढ़क और अन्य वशिष्ठ अतिथियों द्वारा समारोह में हिमाचल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के इस साल के 250 मेधावियों को प्रमाण पत्र और गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला