सहायक आचार्य परीक्षा में शामिल होने के लिए दायर अमृता कुमारी और 41 अन्य अभ्यर्थियों की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में कल सुनवाई हुई। हाईकोर्ट सुनवाई के दौरान जेएसएससी के अध्यक्ष प्रशांत कुमार को याचिका दाखिल करने वाले सभी 41 अभ्यर्थियों के लिए अलग से परीक्षा लेने का निर्देश दिया। इसके लिए अदालत ने जेएसएससी को चार सप्ताह का समय दिया है। बता दें कि आज से सहायक आचार्य की परीक्षा शुरू हो रही है।
इधर झारखंड हाईकोर्ट ने विधानसभा नियुक्ति में गड़बड़ी मामले में राज्य सरकार को जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद की रिपोर्ट और एसजे मुखोपाध्याय आयोग की रिपोर्ट शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 19 जून निर्धारित की है।
Site Admin | जून 12, 2024 3:41 अपराह्न
सहायक आचार्य परीक्षा के लिए दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में कल सुनवाई हुई
