सहरसा जिले में अधिकतर स्थानों पर बाढ़ का पानी निकल गया है, लेकिन नदी का कटाव जारी रहने से लोगों में भय का माहौल है। हमारे सुपौल संवाददाता ने बताया कि बाढ़ की स्थिति में सुधार होने के वाबजूद कोसी तटबंध के छह बिन्दुओं पर दबाव अभी भी बना हुआ है।
इधर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, दरभंगा, सीतामढ़ी और भागलपुर जिले में भी बाढ़ की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है।