कुल्लू जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा है कि जिला सहकार संघ सहकारिता आंदोलन का एक महत्वपूर्ण अंग है । वे आज कुल्लू में जिला सहकारी संघ के निदेशक की बैठक के बाद एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सहकारी सभाओं को शिक्षा फंड मिलना चाहिए क्योंकि जितने भी सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम या अन्य कोई कार्यक्रम चलाए जाते हैं उसके लिए जिला सहकार संघ द्वारा राशि खर्च की जाती है। इसलिए जरूरी है कि जिला सहकार संघ को अन्य प्रदेशों की तरह यह शिक्षा फंड मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व सहकारिता विभाग से इस बारे में मांग करते हुए पिछले दिनों पत्र लिखा था परंतु अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। उन्होंने कहा कि सभी जिला सहकारी संघ ने फैसला लिया है कि इस मामले को लेकर अब हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे ताकि हमें अपना अधिकार मिल सके।
सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि सहकारी संघ ने प्रदेश व जिला में सहकारी आंदोलन को सफल बनाने के लिए भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि आज कुल्लू में जिला सहकार संघ के निदेशक मंडल की बैठक आयोजित की गई जिसमे निर्णय लिया गया कि सभा का साधारण अधिवेशन अधिवेशन 25 जून को आयोजित किया जाएगा जिसमें जिला भर की सहकारी सभाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
इस दौरान आगामी वर्ष के लिए बजट भी पास किया जाएगा तथा आगामी वर्ष की क्या योजनाएं रहेगी उस पर भी चर्चा की जाएगी तथा जो भी निर्णय होंगे वह संघ के संविधान मुताबिक ही लिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी सहकार संघ ने न्याय पाने के लिए अब हाई कोर्ट में जाने का निर्णय लिया है और उन्हें आशा है कि उन्हें जल्द ही न्याय मिलेगा और सहकारी संघ अतीत की भांति भविष्य में भी सहकार आंदोलन को जिला में प्रदेश में मजबूत करने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएगा।