मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 1, 2025 8:24 अपराह्न

printer

सहकारिता विभाग को मिले 6 सहायक निबंधक, पर्वतीय जिलों में दी गई पहली तैनाती

सहकारिता विभाग को छह सहायक निबंधक मिल गये हैं। राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित इन अधिकारियों को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में प्रथम तैनाती दी गई है। विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नव नियुक्त सहायक निबन्धकों को बधाई देते हुए कहा कि नये अधिकारियों के आने से विभागीय कार्यों में तेजी आने के साथ ही प्रशासनिक कार्यों में भी सुधार होगा।

 

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सहकारिता को नये आयाम देने के लिये राज्य सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। इसके साथ ही सरकार प्रशासनिक ढांचे को मजबूत कर योजनाओं को धरातल पर उतराने में जुटी है, ताकि सहकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के अधिक से अधिक काश्तकारों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को मिल सके।

 

उन्होंने कहा कि सहकार से समृद्धि के मूल मंत्र को पर्वतीय क्षेत्रों में प्रभावी बनाने में नव नियुक्त अधिकारियों की अहम भूमिका रहेगी।