सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सहकारिता विभाग की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सहकारिता विभाग से संबंधित सभी कार्यालयों को रिडिजाइन किया जाये। ऑफिस को अपडेट रखे, उसका डिजिटाइजेशन भी हो। मोटिवेशन स्लोगन लगाये जाये। किसानों को भी शिक्षित करने का कार्य किया जाये। वहाँ उनके उपयोग की जानकारी हो। उन्होंने कहा कि उपार्जन के लिये सर्वेयर और समिति प्रबंधक की हाई क्लास ट्रेनिंग करवाई जाये। इसके लिये कम से कम 600 चयनितों का उपयोगी प्रशिक्षण हो। उन्होंने कहा कि सहकारिता के प्रोडक्ट सेल करने के लिये एक नियत स्थान का चयन भी किया जाये, जिसमें आसानी से एक ही स्थान पर सभी तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध रहें।
Site Admin | अक्टूबर 9, 2024 11:02 पूर्वाह्न
सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सहकारिता विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की