सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि प्रदेश के सभी प्रखंडों में किसान सहकार चौपाल आयोजित की जायेंगी। पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में श्री कुमार ने कहा कि अगले महीने से इन चौपालों की शुरुआत हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस चौपाल में धान खरीद, गेहूं खरीद, कृषि यांत्रिकरण संबंधित समस्याओं पर विचार होने के साथ ही संबंधित योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी। श्री कुमार ने कहा कि इस दौरान किसान सदस्यों से सुझाव भी आमंत्रित किये जायेंगे।
Site Admin | जून 12, 2024 4:00 अपराह्न
सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि प्रदेश के सभी प्रखंडों में किसान सहकार चौपाल आयोजित की जायेंगी
