सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज हल्द्वानी में उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक और कॉपरेटिव विभाग नैनीताल के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को योजनाओं के शीघ्र कार्यान्वयन, ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने और डिजिटल सेवाओं को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये।
बैठक में किसानों व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ऋण सुविधाओं के विस्तार, डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने, स्वयं सहायता समूहों को अधिक सहयोग करने और बैंकिंग सेवाओं को पारदर्शी बनाने पर जोर दिया गया।
 
									