दिसम्बर 25, 2024 8:08 पूर्वाह्न

printer

सहकारिता मंत्री अमित शाह आज दस हजार से अधिक प्राथमिक कृषि, डेयरी और मत्स्य पालन सहकारी समितियां राष्ट्र को समर्पित करेंगे

सहकारिता मंत्री अमित शाह आज नई दिल्‍ली में दस हजार से अधिक नवनिर्मित बहुद्देशीय प्राथमिक कृषि, डेयरी और मत्‍स्‍य-पालन सहकारी समितियां राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। वे राष्‍ट्रीय सहकारिता सम्‍मेलन में, नवगठित सहकारिता समितियों को पंजीकरण प्रमाण-पत्र,  रु-पे किसान क्रेडिट कार्ड और माइक्रो एटीएम भी वितरित करेंगे। इससे पंचायतों में क्रेडिट सुविधा उपलब्‍ध होगी, वित्‍तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीणों के लिए योजनाओं का लाभ उठाना आसान होगा। 

 

नई प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारी संस्‍थानों के विकास में सहायक होंगी। इनमें क्रेडिट सोसाइटी, डेयरी सहकारिता और मत्‍स्‍य-पालन सहका‍री समितियां शामिल हैं। ये समितियां वित्‍तीय सेवाएं देंगी और ग्रामीण समुदायों के लिए साथ मिलकर काम  करने का मंच भी उपलब्ध कराएंगी। 

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की सहकार से सम‍ृद्धि परिकल्‍पना को साकार करने के लिए श्री शाह ने अगले 5 वर्षों में देश के हर पंचायत में एक सहकारी संस्‍था स्‍थापित करने का लक्ष्‍य रखा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला