बाढ पीडित लोगों की सहायता के लिए एस एस बी ने भी अभियान शुरु किया है। अररिया में एस एस बी की बावनवीं बटालियन की ओर से प्रभावित लोगों के बीच आज भोजन,पानी और राहत सामग्री का वितरण किया गया। एस एस बी के दल ने सीमावर्ती गाँव सिंघिया में राहत के तहत लोगों को सूखा राशन दिया। इस दौरान एसएसबी द्वारा ग्रामीणों को भोजन, पानी, बिस्कुट आदि उपलब्ध कराया गया द्य एस एस बी दल के पार्टी कमांडर उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि नूना नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गये थे। इस कारण से ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है द्य सिंघिया के अलावा एस एस बी की बाहरी सीमाचौकी सिकटी, सैदाबाद, पीरगंज, आमबाड़ी, सोनापुर में भी बाढ का प्रभाव है।
Site Admin | अक्टूबर 6, 2024 9:47 अपराह्न
सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने अररिया में बाढ प्रभावित हिस्सों में चलाया राहत कार्य
