मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 11, 2024 7:17 अपराह्न

printer

सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने ‘‘मेरी लाइफ कार्यक्रम’’ के तहत अल्मोड़ा के रानीखेत में स्वच्छता अभियान चलाया

देश भर में ‘‘मेरी लाइफ कार्यक्रम’’ के तहत 5 मई से 5 जून तक एक माह का वृहद वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सशस्त्र सीमा बल- एस.एस.बी के द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार ने आज रानीखेत में अभियान का शुभारंभ किया। आकाशवाणी से बातचीत में श्री कुमार ने बताया कि अभियान के तहत एस.एस.बी के अधिकारियों, जवानों और छावनी परिषद के कर्मचारियों सहित स्थानीय लोगों ने रानीखेत बाजार में स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली निकाली। साथ ही स्थानीय पार्कों, आस-पास के पीने के पानी के नौलों में सफाई की। उन्होंने कहा कि एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान, स्वस्थ्य जीवन शैली, जल श्रोतों के पुनर्जीवन, वृक्षारोपण, ऊर्जा संरक्षण, कचरा प्रबंधन, पर आधारित कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसके अलावा गरीब बच्चों को पठन सामग्री भी दी जायेगी।