अप्रैल 26, 2024 11:39 पूर्वाह्न

printer

सवेरे दस बजे तक त्रिपुरा में 16.65 और उत्‍तर प्रदेश में 11.67 प्रतिशत मतदान

सवेरे दस बजे तक त्रिपुरा में 16.65 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 15 दशमलव छह-आठ प्रतिशत, मणिपुर में 15 दशमलव चार-नौ प्रतिशत, मध्‍य प्रदेश में 13 दशमलव आठ दो प्रतिशत, केरल में 11 दशमलव नौ-आठ प्रतिशत, राजस्‍थान में 11 दशमलव सात-सात प्रतिशत, उत्‍तर प्रदेश में 11.67 प्रतिशत, जम्‍मू-कश्‍मीर में दस दशमलव तीन-नौ, बिहार में नौ दशमलव आठ-चार, कर्नाटक में नौ दशमलव दो-एक, महाराष्‍ट्र में सात दशमलव चार-पांच प्रतिशत मतदान होने की खबर है।