मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 23, 2024 9:36 पूर्वाह्न

printer

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान-आईआईटी दिल्ली से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एनटीए के फैसले पर एक विशेषज्ञ पैनल बनाने को कहा

    सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान-आईआईटी दिल्ली से इस साल की मेडिकल प्रवेश परीक्षा-नीट में भौतिकी के प्रश्न के दो विकल्पों को सही उत्तर मानने के राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एनटीए के फैसले पर अपनी राय देने के लिए एक विशेषज्ञ पैनल बनाने को कहा है। मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने विशेषज्ञ टीम को आज दोपहर 12 बजे तक शीर्ष अदालत के रजिस्ट्रार को अपनी रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। नीट-यूजी परीक्षा के संचालन में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिकाओं के समूह में भौतिकी के एक विवादास्‍पद प्रश्न के लिए ग्रेस अंक देने पर सवाल उठाया था। इसमें कहा गया है कि 44 उम्मीदवारों को अस्पष्ट प्रश्न के कारण पूर्ण अंक मिले थे। याचिका कर्ताओं ने तर्क दिया कि एनटीए का प्रतिपूरक अंक देने का निर्णय उसके अपने निर्देश के खिलाफ है, जिसमें छात्रों को नवीनतम एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तक का पालन करने के लिए कहा गया है। इस मामले में आज दोबारा सुनवाई होगी।