जनवरी 22, 2026 2:56 अपराह्न

printer

सर्वोच्च न्यायालय ने बीसीसीआई को भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधि बताने के खिलाफ याचिका खारिज की

सर्वोच्च न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भारत की आधिकारिक राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के प्रतिनिधि के रूप में पेश किए जाने पर रोक लगाने वाली याचिका को निराधार बताते हुए आज खारिज कर दिया।

याचिका में लोक प्रसारक आकाशवाणी और दूरदर्शन का प्रशासनिक संचालन करने वाले प्रसार भारती को बीसीसीआई की क्रिकेट टीम को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम या टीम इंडिया कहने से रोकने की मांग की गई थी।

मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत, न्यायमूर्ति जॉयमाल्य बागची और विपुल पंचोली की पीठ ने दिल्ली उच्च न्यायालय के 8 अक्टूबर के उस आदेश को बरकरार रखा है, जिसमें अधिवक्ता रीपक कंसल द्वारा दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया गया था।