मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 23, 2024 12:40 अपराह्न

printer

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई स्थगित की

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ मामले की सुनवाई कर रही थी। याचिका में कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले को लेकर केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज मामले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए जमानत मांगी गई थी।

 

मामले में जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए सीबीआई द्वारा समय मांगे जाने के बाद सुनवाई 5 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले, दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले के मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में मंगलवार को श्री केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ा दी।

   

सीबीआई ने अरविन्‍द केजरीवाल को 26 जून को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया था, जब वे कथित शराब नीति घोटाले से जुडे धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय-ईडी की हिरासत में थे।

 

12 जुलाई को सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने श्री केजरीवाल को धन शोधन मामले में अंतरिम जमानत दे दी थी। वहीं, ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को एक बड़ी पीठ को भेज दिया था।सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के कारण वह न्यायिक हिरासत में रहे।