मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 31, 2024 1:43 अपराह्न

printer

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को चिकित्सा सहायता उपलब्‍ध कराने के लिए पंजाब सरकार को अतिरिक्त समय दिया

 

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने पंजाब सरकार को किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को चिकित्सा सहायता उपलब्‍ध कराने के लिए आज अतिरिक्त समय दे दिया। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की अवकाश पीठ ने राज्य सरकार के अनुरोध पर यह आदेश दिया और सुनवाई 2 जनवरी तक टाल दी है। पीठ दल्लेवाल को अस्पताल ले जाने की दो दिन की समय सीमा समाप्त होने के बाद पंजाब सरकार के खिलाफ अवमानना याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इससे पहले की सुनवाई के दौरान पीठ ने दल्लेवाल को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने पर पंजाब सरकार को फटकार लगाई थी। पीठ ने कहा कि जो लोग दल्लेवाल को अस्पताल नहीं ले जाने दे रहे हैं, वे आत्महत्या के लिए उकसाने के अपराध में शामिल हैं। किसान नेता दल्लेवाल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं और केंद्र सरकार से किसानों की मांगों को पूरा करने का आग्रह कर रहे हैं।