चिकित्सा पेशेवरों की सुरक्षा और कामकाजी परिस्थितियों के बारे में सिफारिशें करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित राष्ट्रीय टास्क फोर्स, एनटीएफ की पहली बैठक आज आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव ने की जिसमें गृह सचिव और स्वास्थ्य सचिव समेत सभी सदस्य मौजूद थे। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और सदस्यों ने अपने सुझाव रखे । एनटीएफ सदस्यों ने बताया कि विभिन्न हितधारकों ने उनसे सीधे संपर्क किया है और व्यक्तिगत रूप से लगभग 300 से 400 सुझाव प्राप्त हुए हैं।