मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 3, 2024 8:23 अपराह्न

printer

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आयोजित विशेष लोक अदालत आज संपन्‍न

 

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आयोजित विशेष लोक अदालत आज संपन्‍न हो गई। यह लोक अदालत नई दिल्‍ली में 29 जुलाई से 3 अगस्‍त तक आयोजित की गई थी। इसका उद्देश्य नागरिकों को यथासंभव सरल और त्वरित न्याय प्रदान करना है। सर्वोच्च न्यायालय ने अपनी 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यह पहल की है। लोक अदालतें सुलभ और कुशल न्याय प्रदान करती हैं, जो त्वरित और किफायती होती हैं।

 

आज लोक अदालत के अंतिम दिन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कानून और न्‍याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि इस लोक अदालत में एक हजार से अधिक मामलों का निपटान किया गया। उन्‍होंने कहा कि लोक अदालत में दीवानी, भू-अधिग्रहण और वैवाहिक मामलों का समाधान किया गया। श्री मेघवाल ने कहा कि मध्‍यस्‍थता के माध्‍यम से समाधान करना भारतीय संस्‍कृति की परम्‍परा है।

 

इस अवसर पर मुख्‍य न्‍यायाधीश डी वाई चन्‍द्रचूड ने कहा कि लोक अदालत का उद्देश्‍य नागरिको के लिए न्‍याय प्रक्रिया को सुगम बनाना है।