अगस्त 29, 2024 7:08 अपराह्न

printer

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर हल्द्वानी में रेलवे अतिक्रमण भूमि का सर्वे कल से शुरू होगा

 

 

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर नैनीताल के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की अतिक्रमण भूमि पर कल से सर्वे का काम शुरू हो जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी के अनुसार रेलवे ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया था, जिसके बाद एक समिति गठित की गई है। समिति में जल संस्थान, नगर निगम, बिजली विभाग, राजस्व विभाग, बाल विकास, खाद्य आपूर्ति विभाग समेत कई विभाग शामिल हैं।