सर्वोच्च न्यायालय के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आरक्षण पर हाल के फैसले के विरोध में रिजर्वेशन बचाओ संघर्ष समिति की ओर से बुलाए गए भारत बंद का आज उत्तर प्रदेश में मिला-जुला असर देखने को मिला। प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी -कांशीराम ने बंद का समर्थन किया। लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, बस्ती, वाराणसी, हमीरपुर, बुलंदशहर, सहारनपुर, हापुड़, चित्रकूट, कौशांबी और जौनपुर समेत अन्य जनपदों में बसपा, भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
आगरा में भारत बंद के समर्थन में रैली निकाली गई। भारत बंद को देखते हुए पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि भारत बंद को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में फोर्स लगाई गई। डीजीपी मुख्यालय से प्रदेश के सभी जिलों की मॉनिटरिंग की गई। प्रदेशभर के बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस मुस्तैदी से तैनात रही।
इस दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए खुफिया एजेंसियां भी सतर्क रहीं। पूरे प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में रही। कहीं भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।