मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2024 8:48 अपराह्न

printer

सर्वोच्च न्यायालय के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आरक्षण पर हाल के फैसले के विरोध में हुए प्रदर्शन का मिला-जुला असर देखने को मिला

सर्वोच्च न्यायालय के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आरक्षण पर हाल के फैसले के विरोध में हुए प्रदर्शन का मिला-जुला असर देखने को मिला। बस्ती जिले में बसपा-सपा और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति शान्तिपूर्ण ढंग से बंद को सफल बनाने की कोशिश की। सहारनपुर में बसपा सहित कई संगठनों ने बंद को सफल बनाने का प्रयास किया।

जौनपुर में कांग्रेस, सपा और बसपा के साथ कई संगठनों ने भारत बंद के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया। कौशाम्बी जिलें में शान्ति के माहौल में भारत बंद कराने का प्रयास देखा गया। हापुड, वाराणसी, अयोेध्या, गोरखपुर, आगरा, बदायूं, चित्रकूट आदि शहरों में भी भारत बंद को लेकर प्रदर्शन की खबर है। कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को अपनी मांग का ज्ञापन भी सौंपा।

इस दौरान प्रदेश के लगभग सभी जिलों में भारत बंद के आहवान के मद्देनजर सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किये गये थे।