मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 11, 2023 11:46 पूर्वाह्न | मणिपुर-इजीआई

printer

सर्वोच्च न्यायालय आज एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की याचिका पर सुनवाई करेगा

सर्वोच्च न्यायालय आज एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें उसके कुछ सदस्यों के खिलाफ मणिपुर में दर्ज दो एफआईआर में दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा की मांग की गई है। सर्वोच्‍च न्‍यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले पर सुनवाई कर सकती है।
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के चार सदस्यों को राहत देते हुए, शीर्ष अदालत ने पिछले सप्ताह मणिपुर पुलिस को निर्देश दिया था कि दो समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने सहित अपराधों के लिए दर्ज दो एफआईआर के संबंध में 11 सितंबर तक उनके खिलाफ कोई भी कठोर कदम न उठाया जाए। मणिपुर सरकार ने पहले राज्य में मौजूदा संकट के मीडिया कवरेज पर गलत और पक्षपातपूर्ण रिपोर्ट के लिए एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और तीन सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा था कि सर्वोच्च न्यायालय और केंद्र सरकार की देखरेख में सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों की अगुवाई वाली समिति ने मुद्दे का मूल कारण जानने के लिए पहले ही अपनी जांच शुरू कर दी है। एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में राज्य नेतृत्व पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला