मई 28, 2025 1:47 अपराह्न

printer

सर्वोच्‍च न्‍यायलय ने राजस्थान, त्रिपुरा, झारखंड और मद्रास उच्‍च न्‍यायालय के मुख्य न्यायाधीशों के तबादले की सिफारिश की

सर्वोच्‍च न्‍यायलय के कॉलेजियम ने राजस्थान, त्रिपुरा, झारखंड और मद्रास उच्‍च न्‍यायालय के मुख्य न्यायाधीशों के तबादले की सिफारिश की है।  भारत के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई इस कॉलेजियम के अध्यक्ष हैं।  अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक प्रस्ताव में कहा गया है कि न्यायमूर्ति मनींद्र मोहन श्रीवास्तव को राजस्थान से मद्रास उच्‍च न्‍यायालय  में स्थानांतरित किया गया है, जबकि न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह को त्रिपुरा से तेलंगाना उच्‍च न्‍यायालय में स्थानांतरित किया गया है। न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र को झारखंड से त्रिपुरा उच्‍च न्‍यायालय में भेजा गया है, और न्यायमूर्ति के आर श्रीराम को मद्रास से राजस्थान उच्‍च न्‍यायालय में स्थानांतरित किया गया है।  इसके अतिरिक्त, कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति तडकमल्ला विनोद कुमार के तेलंगाना उच्‍च न्‍यायालय से मद्रास उच्‍च न्‍यायालय  में स्थानांतरण की भी सिफारिश की है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला