सर्वोच्च अदालत द्वारा हाल ही में दिये गये अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले का बहुजन समाज पार्टी ने विरोध किया है। आज लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी तरह के वर्गीकरण के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि सरकारे मनचाही जातियों को आरक्षण देने का काम करेगी, जिससे संतोष होगा।
इस तरह से केन्द्र और राज्य सरकारों में मतभेद होगा और आरक्षण में वर्गीकरण का मतलब आरक्षण को समाप्त करके इसे सामान्य वर्ग को आरक्षण देने जैसा होगा।