सर्वाच्च न्यायालय ने साहिबगंज जिले में अवैध खनन मामले की सीबीआई जांच जारी रखने की अनुमति दे दी है। अदालत ने सीबीआई जांच रोकने से झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा इनकार किए जाने के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया । अदालत ने कहा कि अगली सुनवाई तक सीबीआई चार्ज शीट दाखिल नहीं करेगी। अवैध खनन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि समेत कई आरोपी हैं।
Site Admin | मई 4, 2024 7:17 अपराह्न
सर्वाच्च न्यायालय ने साहिबगंज जिले में अवैध खनन मामले की सीबीआई जांच जारी रखने की अनुमति दे दी है
