सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में संसदीय चुनाव शीघ्र कराने को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस के साथ झड़प हुई है। प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर विश्वविद्यालय के छात्र हैं। उन्होंने राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक की सरकार पर भ्रष्टाचार और तानाशाही शासन का आरोप लगाया।
यह विरोध प्रदर्शन, पिछले कुछ महीनों में हुए देश के सबसे बड़े प्रदर्शनों में से एक है। जो कि एक इमारत के ढ़हने के बाद सरकारी लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए यह प्रदर्शन शुरू हुआ था।
इस बीच, वुसिक सरकार ने समय से पहले चुनाव कराने से इनकार कर दिया है और प्रदर्शनकारियों पर विदेशियों से प्रभावित होने का आरोप लगाया है। विरोध प्रदर्शन से पहले, पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया और शहर में आवाजाही पर रोक लगा दी।