दिसम्बर 14, 2025 8:39 पूर्वाह्न

printer

सर्दियों में घुसपैठ रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर में सेना की गश्त तेज

जम्मू-कश्मीर में सेना ने सर्दियों के दौरान घुसपैठ रोकने और नियंत्रण रेखा से लगे संवेदनशील इलाकों में निरंतर निगरानी बनाए रखने के लिए जम्मू के ऊपरी इलाकों में गश्त तेज कर दी है।
 
सेना ने ऊंची पहाड़ियों, घने जंगलों और पहाड़ी दर्रों पर अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है ताकि आतंकी कोहरे, धुंध और नागरिकों की आवाजाही में कमी के कारण  घुसपैठ न कर सकें। राजौरी और पुंछ जिलों की पहाड़ी गुफाओं में घुसपैठिए अक्सर सीमा पार करने के बाद छिप जाते हैं।
 
सेना, प्रमुख मार्गों और घुसपैठ के पारंपरिक गलियारों पर आधुनिक उपकरणों, ड्रोन तथा सेंसर से कड़ी निगरानी रख रही है।