सरायकेला मे महिला महाविद्यालय के आईआईसी सेल द्वारा फूड एंटरप्रेन्योरशिप फेस्टिवल का आयोजन रथ मेला में स्टॉल लगाकर किया गया, जिसका उद्घाटन प्राचार्या डॉ. स्पार्कलीन देई ने किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने मोटे अनाज से बने पौष्टिक व्यंजन प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। इस महोत्सव का उद्देश्य खाद्य उद्यमिता को बढ़ावा देना और नवाचारों को एक मंच प्रदान करना है।
Site Admin | जुलाई 1, 2025 2:23 अपराह्न
सरायकेला मे महिला महाविद्यालय के आईआईसी सेल द्वारा फूड एंटरप्रेन्योरशिप फेस्टिवल का आयोजन रथ मेला में स्टॉल लगाकर किया गया
