सरायकेला खरसावां जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए शहरी क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के नेतृत्व में उद्यमियों और कर्मियों के लिए आदित्यपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों के साथ बैठक कर मतदान के दिन सभी मजदूरों और कर्मचारियों को मतदान करने को लेकर वेतन के साथ छुट्टी प्रदान करने का निर्देश दिया।
Site Admin | मार्च 22, 2024 8:46 अपराह्न
सरायकेला खरसावां: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शहरी क्षेत्र में जागरूकता अभियान तेज
