सरायकेला-खरसावां जिले में 150वीं जनजातीय गौरव वर्ष के उपलक्ष्य में बिरसा मुंडा स्टेडियम में धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। विधायक दशरथ गागराई, केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव बृजनंदन और परियोजना निदेशक आईटीडीए आशीष अग्रवाल ने इसका उद्घाटन किया।
अपने संबोधन में विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि धरती आबा उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत 15 से 30 जून 2025 तक चलने वाले शिविरों की शुरुआत कुचाई प्रखंड से की गई है, जिसके तहत जनजातीय बहुल क्षेत्रों के वंचित समुदायों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
संयुक्त सचिव बृजनंदन प्रसाद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ अवश्य लेना चाहिए।
उन्होंने लाभुकों से अनुरोध किया कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविरों में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।