सरायकेला-खरसावां जिले के शहरी क्षेत्रों में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। इस सिलसिले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के नेतृत्व में आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर उपायुक्त ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी और फैक्ट्री मालिकों को निर्देश दिया कि मतदान के दिन मजदूर और कर्मचारियों को वेतन के साथ छुट्टी प्रदान की जाए ताकि वे वोट डाल सकें।
Site Admin | मार्च 23, 2024 7:34 अपराह्न
सरायकेला-खरसावां जिले के शहरी क्षेत्रों में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है
