सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड अंतर्गत पाटा गांव के ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के दौरान पहाड़ों को तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग करने का विरोध किया है। नाराज ग्रामीणों ने ब्लास्टिंग मशीन को ज़ब्त कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि ब्लास्टिंग से उनके घरों में दरारें पड़ जा रही हैं। इससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने पूरे मामले को लेकर चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है।
Site Admin | जून 6, 2024 2:59 अपराह्न
सरायकेला-खरसावांः ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के दौरान पहाड़ों को तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग करने का विरोध किया
