सरायकेला खरसावां जिले में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नगर निकायों के प्रशासकों को पत्र भेजते हुए लंबित कार्यों को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने केंद्र सरकार के द्वारा प्रायोजित योजनाओं पूरा करने के लिए विशेष निर्देश दिया गया है।
इधर आदित्यपुर नगर निगम, कपाली नगर परिषद एवं सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में बंद पड़ी योजनाओं में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सड़क, नाली तथा अन्य पक्की योजनाओं को समय पर पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है।
Site Admin | जून 18, 2024 5:53 अपराह्न
सरायकेला खरसावांः उपायुक्त ने लंबित कार्यों को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया
