सरायकेला-खरसांवा जिले के चांडिल स्थित भालूकोचा मैदान में भी पार्टी की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान झामुमो नेता पप्पू वर्मा ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के वरिष्ठ नेता चंपाई सोरेन और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी।
मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही संताल परगना से घुसपैठियों को खदेड़ दिया जायेगा।