अक्टूबर 3, 2024 10:34 पूर्वाह्न

printer

सरायकेला खरसांवा जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू

सरायकेला खरसांवा जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने आदित्यपुर क्षेत्र में पार्किंग- ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चिन्हित पार्किंग स्पॉट का निरीक्षण किया।

 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पूजा कमेटी को निर्देशित किया गया है कि पंडाल में सीसीटीवी कैमरे, फायर फाइटिंग सिस्टम लगाना आवश्यक है। साथ ही पंडाल में प्रवेश और निकास द्वार पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।