सरायकेला खरसांवा जिले के आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में कल उद्यमी संगठन एसिया द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने उद्यमियों की समस्याओं की जानकारी ली। कार्यक्रम में उन्होंने अपराध नियंत्रण पर प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा की यहां सबसे ज्यादा औद्योगिक क्षेत्र में चोरी की शिकायत मिली है जिस पर नियंत्रण के लिए आदित्यपुर थाना क्षेत्र को आठ बीट में बांटा जाएगा। हर बीट में एक प्रभारी की प्रतिनियुक्त की जाएगी। साथ ही 8 और टाइगर मोबाइल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
इसके अलावा उन्होंने पुलिस प्रशाासन की ओर से किये जाने वाले प्रयासों और नशा उन्मूलन के लिए किये जा रहे कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की।