मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 19, 2024 6:01 अपराह्न

printer

सरायकेलाः पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने आदित्यपुर में एक नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और ट्रैफिक डीएसपी का कार्यालय स्थापित करने की अनुशंसा की

सरायकेला जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने राज्य सरकार से आदित्यपुर में एक नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और ट्रैफिक डीएसपी का कार्यालय स्थापित करने की अनुशंसा की है। सरायकेला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया बड़े भू-भाग पर है। सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का लंबा चौड़ा क्षेत्र है। कांड्रा, गम्हरिया, आदित्यपुर, आरआईटी मिलकर बड़े क्षेत्र हो जाते हैं, जो सरायकेला जिला मुख्यालय से दूर है।

जनसंख्या भी काफी अधिक है, सुरक्षा के दृष्टिकोण से वहां एक नया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कार्यालय और ट्रैफिक डीएसपी के कार्यालय की स्थापना महसूस की जा रही है।