सरायकेला जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने राज्य सरकार से आदित्यपुर में एक नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और ट्रैफिक डीएसपी का कार्यालय स्थापित करने की अनुशंसा की है। सरायकेला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया बड़े भू-भाग पर है। सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का लंबा चौड़ा क्षेत्र है। कांड्रा, गम्हरिया, आदित्यपुर, आरआईटी मिलकर बड़े क्षेत्र हो जाते हैं, जो सरायकेला जिला मुख्यालय से दूर है।
जनसंख्या भी काफी अधिक है, सुरक्षा के दृष्टिकोण से वहां एक नया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कार्यालय और ट्रैफिक डीएसपी के कार्यालय की स्थापना महसूस की जा रही है।