सरायकेला जिले में आगामी 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप एक्टिविटी के तहत आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में दीपों की माला सजाकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी, अंचल अधिकारी अरविंद कुमार बेदीया शामिल हुए। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी ने लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया।