सरस आजीविका मेला 2025 राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में चल रहा है। इस मेले में प्रदर्शकों द्वारा लगभग 400 स्टॉल लगाए गए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आज छुट्टी वाले दिन मेले में लोग बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंचे। यह पहली बार है जब इस मेले का आयोजन दिल्ली में किया जा रहा है।
कल से शुरू हुए सरस आजीविका मेला में आज वीकेंड पर लोग बड़ी संख्या में अपने दोस्तों और परिवारों के साथ पहुँच रहे हैं। भारत की विविधता को समेटे हुए यह मेला हर राज्य की संस्कृति, कला और खान-पान को प्रस्तुत कर रहा है। मेले में रंग-बिरंगे स्टॉल पर कहीं कश्मीरी शॉल लोग खरीद रहे हैं तो कहीं मिट्टी की खूबसूरत मूर्तियां लोगों का मन मोह रही हैं। इस वर्ष के मेले की थीम लखपति दीदी है।
मेले में हस्तशिल्प, हस्तकला और घरेलू उत्पादों के साथ-साथ यहां इंडियन फूड कोर्ट भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले में प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में मेले में घूमने आये एक आगंतुक ने बताया कि उन्हें मेले में अलग-अलग राज्यों से जुड़े सामान एक ही जगह पर मिल रहा है। और मेला उन्हें विभिन्न संस्कृतियों को और बेहतर जानने में मदद कर रहा है।
वहीं, एक अन्य प्रदर्शक ने उन्हें बताया कि वह कई वर्षों से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं और इसके ज़रिये बड़ी संख्या में लोग उनका सामान खरीद रहे हैं। बाइस सितम्बर तक चलने वाले इस मेले में आगंतुक प्रतिदिन सुबह ग्यारह बजे से रात नौ बजे तक घूमने के लिए जा सकते हैं।