जनवरी 16, 2026 5:59 पूर्वाह्न

printer

सरस्वती पूजा को देखते हुए NTA पश्चिम बंगाल में JEE-2026 (मेन) की दूसरी तारीख तय करेगा

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एनटीए ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में 23 जनवरी को जेईई-2026 (मेन) के लिए पहली पाली की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को विज्ञापित तिथियों में से कोई दूसरी तिथि आवंटित की जाएगी। परीक्षा की तिथि में यह बदलाव इस महीने की 23 तारीख को सरस्वती पूजा समारोह के मद्देनजर किया गया है। सोशल मीडिया पोस्ट में एजेंसी ने बताया कि उसे पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों से इस संबंध में अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं। उम्मीदवार इस संबंध में और जानकारी के लिए jeemain@nta.ac.in पर ईमेल या 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं।