धनबाद लोकसभा क्षेत्र से सरयू राय के खड़े होने की बात पर वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान द्वारा धमकी दिए जाने के मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि धनबाद में भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के विरुद्ध षड्यंत्र रचा जा रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज सरायकेला में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता बैठक में शामिल होने पहुंचे थे, इस मौके पर उनके साथ सांसद गीता कोड़ा पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी मौजूद थे। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि धनबाद से लोकप्रिय प्रत्याशी ढुल्लू महतो को साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की गई है, वहीं वायरल ऑडियो की भी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
Site Admin | मार्च 31, 2024 4:34 अपराह्न
सरयू राय-ढुलू महतो के प्रकरण पर बाबूलाल मरांडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी
