अक्टूबर 30, 2025 8:00 पूर्वाह्न

printer

सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के लिए एक विरासत, विचार और संस्था हैं: केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल इस देश के लिए एक विरासत, विचार और संस्था हैं। उन्होंने सभी नागरिकों, विशेषकर युवाओं को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर विकसित भारत के निर्माण का आह्वान किया।

 

उन्होंने कल नई दिल्ली स्थित आकाशवाणी भवन में सरदार पटेल स्मृति व्याख्यान-2025 में यह बातें कहीं। डॉ. मांडविया ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, सरदार पटेल के अधूरे कार्यों को पूरा कर रहे हैं।