मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 15, 2024 1:18 अपराह्न

printer

सरदार वल्‍लभभाई पटेल की पुण्‍यतिथि पर गृहमंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि अर्पित की

गृहमंत्री अमित शाह ने सरदार वल्‍लभभाई पटेल की पुण्‍यतिथि पर आज उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री शाह ने साढे़ पांच सौ से अधिक रियासतों को मिलाकर आधुनिक भारत के निर्माण की आधारशिला रखने का श्रेय सरदार पटेल को दिया। भारत के लौह पुरूष का स्‍मरण करते हुए गृहमंत्री ने उन्‍हें देश की एकता का प्रतीक बताया।

 

उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति उनकी वचनबद्धता ने एक भारत श्रेष्‍ठ भारत की मजबूत नींव रखी। गृहमंत्री ने यह भी कहा कि राष्‍ट्रहित को प्राथमिकता देने वाले सरदार पटेल का महान व्‍यक्तित्‍व और राष्‍ट्र निर्माण का उनका संकल्‍प देशवासियों का हमेशा मार्गदर्शन करता रहेगा।