गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरदार पटेल ने आज़ादी के बाद देश को एकजुट करने और आज के भारत के निर्माण तथा एक अखंड राष्ट्र बनाने में बड़ा योगदान दिया।
उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाते हुए यह बात कही। श्री शाह ने कहा कि 2014 से हर साल 31 अक्टूबर को सरकार सरदार पटेल के सम्मान में एकता दौड़ का आयोजन कर रही है।
श्री शाह ने कहा कि भारत की आज़ादी के बाद अंग्रेजों ने देश को 562 रियासतों में विभाजित करके छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने बहुत कम समय में सभी 562 रियासतों को एकीकृत करने का महान कार्य पूरा किया और आज दुनिया जिस आधुनिक भारत का नक्शा देख रही है, उनकी दूरदर्शिता और प्रयासों का परिणाम है।
श्री शाह ने आगे कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाकर कश्मीर को भारत में एकीकृत करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल के संकल्प को पूरा किया। इस अवसर पर आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर, श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया, गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता उपस्थित थे।