सरगुजा में दो दिवसीय “रामगढ़ महोत्सव“ का आयोजन कल बाईस जून से किया जाएगा। आषाढ़ महीने की शुरूआत में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरगुजा में उदयपुर के रामगढ़ स्थित विश्व की प्राचीनतम नाट्य शाला स्थल पर दो दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। महोत्सव का शुभारंभ सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के सांसद चिंतामणी महाराज करेंगे। वहीं, 23 जून को समापन समारोह की मुख्य अतिथि महिला और बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाडे़ होंगी।
Site Admin | जून 21, 2024 8:01 अपराह्न | Chhattisgarh news
सरगुजा में दो दिवसीय “रामगढ़ महोत्सव“ का आयोजन कल बाईस जून से किया जाएगा