अक्टूबर 5, 2024 7:42 अपराह्न

printer

सरगुजा जिले के आकांक्षी विकासखंड लखनपुर में संपूर्णता अभियान का समापन समारोह आयोजित किया गया

सरगुजा जिले के आकांक्षी विकासखंड लखनपुर में 05 अक्टूबर को संपूर्णता अभियान का समापन समारोह जनपद पंचायत के सभागार में आयोजित किया गया। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में भारत सरकार के नीति आयोग और लोकल फोर वोकल अभियान अंतर्गत आकांक्षी लोगो का अनावरण किया गया। साथ ही आकांक्षी प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने एनआरएलएम की समूह की महिलाओं द्वारा  बनाए गए उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए दुकान प्रदाय करने की घोषणा करते हुए लखनपुर से इसकी शुरुआत करने की बात कही।  

 

गौरतलब है कि 4 जुलाई से 30 सितंबर तक संपूर्णता अभियान का आयोजन आकांक्षी विकासखंड लखनपुर में किया जा रहा था जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग , कृषि विभाग, आईसीडीएस विभाग और एनआरएलएम विभाग के सूचनाओं को संतृप्त करने का कार्य किया गया।  विभागों ने अपनी कार्य योजना के आधार पर शत-प्रतिशत लक्ष्य संपन्न किया। वहीं, सभी विभागों को उत्कृष्ट कार्य के लिए विधायक श्री अग्रवाल द्वारा सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।